धनबाद, जून 21 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान रथ शुक्रवार को आदिवास बहूल खरिकाबाद पहूंचा। मौके पर खरिकाबाद प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उद्घाटन उपप्रमुख आशा देवी, मुखिया मीठू सरखेल व पंसस प्रतिमा देवी ने किया। मौके पर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। एमओ अजीत सिंह, बीपीआरओ आलम, जलेश्वर दास, बीएओ अजय पासवान, दिनेश सरखेल, मदनचंद्र प्रमाणिक, रजत महतो आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...