धनबाद, मई 25 -- बलियापुर। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर अंचलस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को अंचल कार्यालय में हुई। सीओ प्रवीण सिंह का कहना था कि अंचल स्तर पर गठित टास्क फोर्स खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाएगी। बीसीसीएल प्रबंधन से प्रभावित रैयतों का मुआवजा भुगतान एक माह के अंदर करना सुनिश्चित करने की बात कही। मौके पर लोदना व बास्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक, सीआइएसएफ के समादेष्टा, बलियापुर, तिसरा व अलकडीहा ओपी के प्रभारी, सीआइ नेहा सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...