धनबाद, मई 5 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। करमाटांड़ में रविवार को चंद्रवंशी समाज ने पारंपरिक ढंग से सूर्यदेव की पूजा की। कार्यक्रम प्रारंभ होते ही अखाड़े में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया। परिवार की खुशहाली की कामना की। बलि भी दी गई। मौके पर जगदीश रवानी, सांसद ढुलू महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, जेपी अस्पताल के संस्थापक प्रदीप मंडल, निदेशक नित्यानंद मंडल, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, बेंगु ठकुर, राजा रवानी, देवाशीष पांडेय, संतोष रवानी, शीतल दत्ता, अनिल महतो, करमु रवानी, लक्ष्मीनारायण महतो, राजेश मंडल, विजय रवानी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...