धनबाद, जुलाई 12 -- बलियापुर। आसनबनी में पुलिस व सिविल ड्रेस में आऐ लोगों द्वारा ग्रामीणों व महिलाओं पर बेरहमी से किए गऐ लाठी चार्ज व दुर्व्यवहार के खिलाफ शनिवार को राजनीतिकदल के कार्यकर्त्ताओं ने सरिसाकुंड़ी में प्रभावित रैयतों व ग्रामीणों के साथ बैठक की। भाकपा माले पोलित ब्युरो के सदस्य पूर्व विधायक आनंद महतो ने घटना की निंदा करते हुए इसके लिए सेल प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया। कहा कि इसके खिलाफ विरोध ही एकमात्र विकल्प है। कहा कि किसी को बसाने के लिए किसी की उजाड़ना कहां का कानून है। पूर्व विधायक महतो ने लोगों से 13 जुलाइ को घटना के खिलाफ पारंपरिक हथियारों के साथ बलियापुर में जुलूस-प्रदर्शन करने का आह्वान किया। साथ ही लाठी चार्ज में संलिप्त पुलिसकर्मियों व सेल के गुंडों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बातें भी कही। भाजपा नेत्री तारा देवी ने ...