धनबाद, मई 28 -- बलियापुर। आरएसपी कॉलेज स्थित विवेकानंद सभागार में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। फिल्म के माध्यम से समाज में नशा के माध्यम से हो रहे नकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डॉ. निलेश सिंह ने कहा कि नशा खासकर युवा आबादी को नकारात्मक ढंग से प्रभावित कर रहा है। मौके पर संयोजक प्रो. रजनी बारा, प्रो. रमेश सरदार, प्रो. सुरेश मुंडा, प्रो. कमरूद्दीन मियां, डॉ. रामचंद्र कुमार, माधुरी विंझा, छात्र-छात्राएं आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...