धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को जिले के दो थानों और दो ओपी में नए प्रभारियों की पोस्टिंग की है। उन थानों और ओपी में पूर्व से पदस्थापित प्रभारियों को लाइन क्लोज कर दिया गया है। चारों के कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण एसएसपी ने यह आदेश दिया है। एसएसपी ने सरायढेला के एसआई सत्यजीत को बलियापुर थाना और बैंक मोड़ के एसआई ललित रंजन भगत को महुदा का नया थानेदार बनाया है। वहीं बैंक मोड़ थाना के एसआई सुमन सौरभ को भौंरा ओपी और एसआई मैथ्यू एकता को कुमारधुबी ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। पिछले दिनों जिला पुलिस मुख्यालय में हुई अपराध समीक्षा बैठक के दौरान इन प्रभारियों के कार्यशैली पर एसएसपी ने असंतोष जताया था। बलियापुर थाना के प्रभारी आशीष भारती, महुदा थाना के प्रभारी देवानंद, भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत...