नैनीताल, जनवरी 31 -- नैनीताल। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने शुक्रवार को भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को समय पर काम पूरा करने को कहा। कहा कि निर्माण कार्य में लगी मशीनों की संख्या और मैन पावर भी बढ़ाया जाए। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि कार्यदायी संस्था से शनिवार से तीन से चार पोकलैंड मशीनों से काम करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...