जमुई, फरवरी 21 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में प्रशासन एवं पुलिस की चौकसी सतत तौर पर जारी है। हालांकि बीते रविवार के दिन कुछेक तत्वों की उपद्रवी हरकत, हिमाकत से बलियाडीह गांव में बिगड़े माहौल के बाद से वहां हालात न केवल शांतिपूर्ण बने हुए हैं,अपितु दिनोंदिन इसमें सुधार भी दिख रहा है। बावजूद इसके, सिस्टम के पहरुए इत्मीनान होने का कोई जोखिम नहीं लेते हुए उक्त इलाके पर लगातार चौकसी बनाए हुए हैं। घटना के बाद से ही हर दिन उक्त इलाके का दौरा कर वहां के हाल-हालातों का जायजा लेते हुए ताजा स्थित की समीक्षा करना इन दिनों अधिकारियों की रूटीन बना दिख रहा है। इसी कड़ी में लगातार पांचवे दिन गुरुवार को भी झाझा के बीडीओ रविजी व थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ बलियाडीह पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते दिखे। उन्होंने वहां स्टैट...