बेगुसराय, अप्रैल 25 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को 20 सूत्री की पहली बैठक अध्यक्ष आनंदी महतो की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ सन्नी कुमार ने किया। बताया गया कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा गत 8 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के गठन के बाद आज हुई पहली बैठक हुई। इसमें बीस सूत्री सदस्य जयंत गुप्ता के द्वारा सदन को बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में नल जल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार है। पीएचईडी के कनीय अभियंता ने बताया कि ऐसे संवेदक को चिह्नित कर नोटिस किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कमेटी गठित कर जल्द करायी जाएगी। बीस सूत्री सदस्य शिवनंदन कुमार ने कहा कि चिकित्सक रात्रि ड्यूटी के समय कमरे में सोए रहते हैं। रात्रि में पहुंचने वाले...