बेगुसराय, अगस्त 24 -- बलिया, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक रविवार को राजकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। पहली पूजा से नवमी पूजा तक सभी मंदिर व पूजा पंडाल प्रांगण के चारों तरफ साफ सफाई और ब्लीचिंग का छिड़काव नगर की ओर से कराने तथा पहली पूजा से लेकर विसर्जन तक मंदिर प्रांगण के आने-जाने वाले रास्ते में मछली-मुर्गा की दुकान पूर्णत: बंद कराने, विसर्जन के दिन पूरे बाजार में पानी और लाइट की व्यवस्था नगर की ओर से करवाने, जिला प्रशासन की ओर से 10 तैराकी टीम विर्सजन के दिन उपलब्ध कराने, एनएच 31 और सतीचौरा मंदिर के सामने 11 हजार वोल्ट बिजली तार को कवरयुक्त कराने, सभी दुर्गा स्थानों में संध्या 6 बजे से 9 बजे आरती के समय महिला और पुरुष कांस्टेबल प्रतिनियुक्त कराने आदि पर चर्चा की गई। साथ ही, स्टेशन रोड मंदिर आने-जाने वाले रास्ते को दुरु...