वाराणसी, सितम्बर 11 -- कटान में सड़क बहने के बाद यूपी का संपर्क बिहार से टूटा अब तक 96 कच्चे-पक्के मकान गंगा में समा चुके हैं रामगढ़ (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। जिले में गंगा भले स्थिर हो गई हैं, कटान का कहर जारी है। बैरिया तहसील में गुरुवार को चक्की-नौरंगा गांव में यूपी-बिहार को जोड़ने वाली सड़क लहरों की भेंट चढ़ गई। यही नहीं, यहां सात और मकान पानी में समा गए। सड़क का अस्तित्व खत्म होने के बाद करीब 20 हजार की आबादी वाले गांव में संकट बढ़ गया। कटानपीड़ित इसी सड़क के जरिए अपने सामान बिहार में नाते-रिश्तेदारों के यहां पहुंचा रहे थे। तेज धारा के कारण नाविक भी गंगा में जाने से बच रहे हैं। गुरुवार को मनोज ठाकुर, राजकुमारी, सुधीर ठाकुर, लल्लन, सुग्रीव, बुधन और विजय के मकान कटान की भेंट चढ़ गए। चक्की-नौरंगा गांव में अब तक कुल 96 कच्चे-मकान गंगा मे...