सिद्धार्थ, मई 28 -- इटवा (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान टीम। इटवा पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से आधारकार्ड बनाने और उसमें संशोधन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आधार कार्ड बनाने से जुड़ी अत्याधुनिक मशीनें और दस्तावेज भी बरामद किए हैं। आरोपितों में एक बलिया जिले का व दूसरा इटवा क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को इटवा पुलिस ने कस्बे में माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज गेट स्थित शिव मंदिर के पास एक दुकान में छापेमारी की। इस दौरान फिरोज आलम पुत्र इमाम हसन निवासी सहरसपाली बलिया और शिव बालक पुत्र तुलसीराम निवासी अमौना इटवा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगरप्रिंट स्कैनर व आईरिश स्कैनर, माउस, चार्जर, य...