बलिया, फरवरी 12 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। खेल निदेशालय के निर्देशन में जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मेजबान बलिया के अलावा स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या, स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज व स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। गुरुवार को यानि आज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। बुधवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपर जिला जज महेश प्रसाद वर्मा और अपर जिला जज नीलम ढाका ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल (अयोध्या) ने जौनपुर को 25-22 व 25-18 से तथा दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान बलिया ने गाजीपुर को 25-11 व 25-13 से शिकस्त दी। इसी प्रकार तीसरे क्वार्टर फाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल (देवरिया) ने...