देवघर, फरवरी 4 -- मारगोमुंडा। प्रखंड के बाघमारा गांव में मंगलवार को बलिदान सह स्मृति दिवस के मौके पर सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि 6 वर्ष पूर्व झामुमो स्थापना दिवस मनाकर दुमका से लौटने के क्रम में बाघमारा ग्राम निवासी गगन हांसदा, सुरजमुणि सोरेन, सावन बेसरा, गुलाबी मुर्मू, सुनील मरंडी आदि की सड़क दुर्घटना मौत हो गई थी। उसी की याद में प्रत्येक वर्ष बाघमारा में बलिदान सह स्मृति दिवस मनाया जाता है। मौके पर मंत्री ने बाघमारा में उनलोगों की निर्मित समाधि स्थल पर पहुंचकर चादरपोसी कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। मंत्री ने कहा कि बाघमारा गांव के लोगों ने झामुमो पार्टी व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए अपनी जान को न्योच्छावर कर दिया। कहा कि इन लोगों के बलिदान को कभी भ...