रामगढ़, जून 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आजसू पार्टी रामगढ़ नगर परिषद कमिटी की ओर से शुक्रवार को होटल हॉलिडे में 22 जून को रांची खेलगांव में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस सह बलिदान दिवस की तैयारी को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता 22 जून को रांची के लिए रवाना होकर कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के सभी प्रखंडों और पंचायतों से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कहा कि कार्यक्रम के दौरान बलिदान दिवस पर सभी कार्यकर्ता राज्य के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस सह बलिदान दिवस के दौरान पार्टी के राज्य के गठन के बाद अबतक की उपलब्धियों पर चर...