देवरिया, जून 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा की बैठक रविवार को प्राथमिक विद्यालय सुविखर में हुई। इसमें वीरांगना महारानी दुर्गावती का बालिदान दिवस 24 जून को मनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष मुंशी प्रसाद गोंड़ ने कहाकि 24 जून को शहर में टाउन हॉल के पीछे देवरिया क्लब परिसर में वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस समारोह को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने गोंड समाज के क्रांतिकारी तवियत के सभी नवजवानों, छात्र-छात्राओं एवं प्रबुद्ध वर्ग से समारोह में पहुंचने का अनुरोध किया। बैठक में जयनंदन गोंड़, रमाकांत गोंड़, सुदामा गोंड़, राधेश्याम गोंड़, लालचंद गोंड़, उमेश गोंड़, रामशृंगार गोंड़, रामाश्रय गोंड़, ब्रह्मानंद गोंड़, जवाहिर गोंड़, राजू गोंड़, बिट्टन गोंड़, विनय गोंड़, कमलेश गोंड़, हनुमान गो...