संभल, नवम्बर 25 -- महापुरुष स्मारक समिति के तत्वावधान में हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर का शहीद दिवस सीता रोड स्थित एक अस्पताल में मनाया गया। जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया । कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने कहा कि सिक्ख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर का जन्म एक अप्रैल 1621को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। आपके पिता सिक्खों के छठे गुरु हरगोविंद साहिब थे और माता नानकी थीं। अमृतसर का वह स्थान आजकल गुरुद्वारा गुरु के महल कहलाता है। इन्होंने चौदह वर्ष की आयु में मुगलों से युद्ध किया और जीत हासिल की। उन्होंने देश के सभी तीर्थों की यात्राएं की और लोगों को संदेश दिए। उन्हीं दिनों मुगल शासक औरंगजेब हिन्दू धर्म का विरोध किया जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार किए। औरंगजेब ने गुरु तेग ब...