रुद्रपुर, जुलाई 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस को जनपद में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। मेयर विकास शर्मा, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसडीएम गौरव पांडेय, डॉ. बलवीर सिंह और कलेक्ट्रेट परिवार ने जिला कार्यालय में शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। डीएम ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह के साथ ही देश के वीर शहीदों की कुर्बानी, बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी कुर्बानी और त्याग के कारण हम सभी नागरिक स्वतंत्र भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए देश और समाज को मजबूत बनाने का काम करना होगा। वहीं शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर सिडकुल ढाल परशुराम चौक पर इंकलाबी मजदूर केन्द्र व क्रां...