उत्तरकाशी, मई 25 -- शहीद आशाराम जगूड़ी के बलिदान दिवस रविवार को आईटीबीपी मातली के द्वारा पौल गांव स्थित शहीद आशाराम जगुड़ी के स्मारक पर शहीद जवान को याद किया गया तथा उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विदित है कि 25 मई 2002 को जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान गस्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात बड़कोट तहसील के अंतर्गत पौल गांव निवासी आशाराम जगूड़ी ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर शहीद हो गए थे। रविवार को उनके बलिदान दिवस के अवसर पर आईटीबीपी मातली के जवानों ने पौल गांव के निकट शहीद आशाराम जगूड़ी शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्हें याद किया। इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों व शहीद के परिजनों सहित ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित क...