बरेली, अगस्त 25 -- मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को डीडीपुरम शहीद स्मारक पर शहीद पंकज अरोरा के 22वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा हुई। कार्यक्रम अध्यक्ष वन मंत्री डा. अरुण कुमार, मुख्य अतिथि डा. आईएस तोमर, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा समेत अन्य लोगों ने शहीद पंकज अरोरा को नमन किया। मानव सेवा क्लब ने कारगिल युद्ध में विजय पताका फहराने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल सत्य प्रकाश साहू को पंकज अरोरा वीरता सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर शहीद पंकज के पिता श्याम सुंदर अरोरा, माता प्रेम लता, प्रदीप माधवार,जसवंत सिंह भाकुनी, मुकेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...