हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- महुआ,एक संवाददाता। काकोरी एक्शन के नायक शहीदों को बलिदान दिवस पर शुक्रवार को उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर महुआ के लोगों ने उन्हें याद कर नमन किया। अमर शहिद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्लाह ख़ान और रौशन सिंह का बलिदान दिवस यहां कर्पूरी भवन पर श्रद्धा और भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान काकोरी एक्शन को अंजाम देकर इन क्रांतिकारियों ने देश के युवको में नया उत्साह भर दिया था। मां भारती के इन वीर सपूतों ने अपने अपराजेय साहस, त्याग और अडिग राष्ट्र निष्ठा से स्वतंत्रता संग्राम को नई चेतना प्रदान की। जिससे देश की आत्मा में स्वाधीनता की अमिट लौ प्रज्वलित हुई। इनका बलिदान वतन के रख वालों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित सहगल ने ...