लखनऊ, जून 23 -- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर पार्क का नामकरण, 100 पौधों का रोपण लखनऊ। प्रमुख संवाददाता वृंदावन योजना सेक्टर-10 में सोमवार को "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत विशेष पौधरोपण हुआ। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आंवले का पौधा रोपित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिस पार्क में पौधा लगाया गया, उसका नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति उपवन वाटिका रखा गया। मंत्री खन्ना ने कहा कि यह वाटिका भावी पीढ़ियों को देशभक्तों के बलिदान और पर्यावरण संरक्षण दोनों का संदेश देगी। उन्होंने पीपल, नीम, आंवला जैसे ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अधिक लगाने का आह्वान किया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी आंवला का पौधा लगाया और कहा कि एक पेड़ मां के नाम सिर्फ पर्यावरणीय पहल नहीं...