रामपुर, नवम्बर 22 -- शनिवार को नगर स्थित लर्निंग लैडर स्कूल में सिख धर्म के नौवें गुरु हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वे बलिदान दिवस को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम मैं सिख समुदाय के लोगों द्वारा गतका मार्शल आर्ट,लाठी और तलवारबाजी के हैरत अंगेश करतब दिखाकर सिख समुदाय की वीरता और साहस का परिचय दिया। वहीं कार्यक्रम में वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन,उनकी वीरता और धर्म की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान पर प्रकाश डाला।छात्रों ने बताया कि कैसे गुरु जी ने अन्याय के आगे झुकने की बजाय शहादत का रास्ता चुना। कार्यक्रम में ज्ञानी होशियार सिंह,गन्ना समिति अध्यक्ष राजेश पटेल,सरदार पिंदरपाल सिंह,राजपाल सिंह, विद्यालय के संस्थापक अर्चना गंगवार,प्रबंधक शुभांक प्रकाश,प्रबंधिका दर्शिता गंगवार, प्रधानाचार्य ह...