देहरादून, दिसम्बर 7 -- सिख पंथ के नवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के बलिदान के तीन सौ पचास साल पूरे होने पर शनिवार रात्रि व रविवार प्रातः को गुरुद्वारा पटेलनगर में कीर्तन दरबार सजाया गया। बाबा बकाला से पधारे कीर्तनिये गुरप्रीत सिंह ने गुरु तेगबहादुर जी के महान बलिदान पर शबद कीर्तन गा कर संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान को दुनिया के तमाम बलिदानों में सर्वोच्च बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में ऐसा बलिदान जो कौम और देश की रक्षा के लिए स्वेच्छा से दिया गया हो कहीं उदाहरण नहीं मिलता। धस्माना ने कहा कि औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ गुरु तेगबहादुर ने जिस साहस के साथ अपने धर्म पर अडिग रहते हुए धर्मपरिवर्तन व तमाम प्रलोभनों के प्रस्ताव को ठुकराया और धर्मरक...