आगरा, जून 24 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सोमवार को भाजपाइयों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम कस्बा के बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। उनके आदर्शों पर चलने का सकंल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी ने डा. मुखर्जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री संजय सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा दरवेश फौजी, विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्र सिंह वर्मा, राजपाल वर्मा, रूद्रप्रताप सिंह, श्रीराम सोलंकी, हृदेश सर्राफ, भीमसेन कश्यप, संजय वर्मा, विनोद यादव, जितेन्द्र भारद्वाज, मुन्नालाल, प्रभात स...