बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले के संस्थापक चारू मजूमदार कि 53वीं बरसी, बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अरुण यादव ने कहा कि लाखों कुर्बानियां देने के बाद भी संपूर्ण आजादी नहीं मिली है। गोरे अंग्रेज तो चले गये, काले अंग्रेज सत्ता पर विराजमान हैं। 28 जुलाई के संकल्प का मतलब है अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करना। दिनेश कुमार यादव ने कहा कि बिहार मजदूरों की फैक्ट्री है। यहां के नौजवान पलायन कर रहे हैं। मौके पर जिला कमेटी सदस्य रामदास अकेला, मुनीलाल यादव, प्रखंड कमेटी सदस्य शिव शंकर प्रसाद, राजबली शर्मा, वीरेंद्र रविदास, अशोक रविदास, मुकेश राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...