छपरा, मई 21 -- छपरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में बुधवार को मनाई गई। सारण जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सूचना एवं टेक्नोलॉजी, पंचायतीराज, शिक्षा, और कमजोर तबके के प्रति राजीव गांधी की किये गए ऐतिहासिक कार्यों पर देश को हमेशा गर्व रहेगा। अध्यक्षता करते हुए ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेश कुमार यादव ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता कृतसंकल्पित है। सर्वप्रथम लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर धर्मेंद्र कुमार धर्म, मुन्ना शर्मा, श्याम प्रसाद, राहुल कुमार, कृष्णा प्रसाद यादव, सज्जन कुमार गुप्ता, मन्नू शर्मा, करन मांझी व अन्य मौजूद थे। भारत स्काउट ग...