प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- देल्हूपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धारा 370 को समाप्त करने के समर्थक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सोमवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। भाजपा मंडल देल्हूपुर संयोजक एडवोकेट लव सिंह गहलौत ने कसेरुआ गांव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद 1952 में जम्मू कश्मीर की यात्रा पर गए और रैली को संबोधित करते हुआ संकल्प लिया कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर सेक्टर संयोजक शिव प्रसाद पटेल, बांसी बूथ अध्यक्ष मगन सिंह, नन्हें लाल श्रीवास्तव, प्रधान अनिल सरोज, पूर्व बीडीसी सीबी सिंह, यो...