रांची, अक्टूबर 21 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी स्थित सीआरपीएफ 94 बटालियन मुख्यालय परिसर में मंगलवार को 66वां पुलिस स्मृति दिवस निष्ठा और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पिछले एक वर्ष में देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों को याद किया गया। समारोह की शुरुआत शहीद जवानों के नाम पढ़कर सुनाने से हुई, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर उप कमांडेंट जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अर्धसैनिक बलों और पुलिस जवानों के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दिवस हमें कर्तव्य, समर्पण और देशभक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस दिन पूरे देश के सुरक्षा बल चाहे वे राज्य पुलिस हों या अर्धसैनिक बल, एक साथ मिलकर अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह परंपरा हमारे सुरक्...