टिहरी, जून 28 -- शनिवार को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने नगर पालिका के निकटस्थ बने शहीद स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक ने नगर पालिका को शहीद स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव व आगणन बनाकर डीएम को प्रेषित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक उपाध्याय ने कहा कि अपना वर्तमान हमारी सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों की स्मृति में निर्मित स्मृति स्थल उनकी गरिमा के अनुरूप होने चाहिये। इसलिए टिहरी में शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण कर इसे बेहतर बनाने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन रावत, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...