गाजीपुर, जुलाई 27 -- गाजीपुर। भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक कारगिल युद्ध के 27 वें विजय दिवस अवसर पर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय छावनी लाइन पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता काशी क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि 1999 में देश के लिए विपरीत परिस्थितियों में नापाक इरादों से घुस पैठ करने वाली पाकिस्तानी सेना को शौर्य और पराक्रम से धूल चटाना सिर्फ भारतीय सेना ही कर सकती है। ऐसे वीर, शौर्य बलिदानी सैनिकों का देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है की अब भारत भूमि पर एक भी आतंकवादी घटना भारत के खिलाफ आक्रमण माना जाएगा और उसका मुंह तोड़ जबाब दिया जाएगा। अब देश के सैनिकों की शहादत नहीं बल्कि हमारे जांबाज जवान दुश्मन देश में घुसकर मारेंगे और...