गढ़वा, मई 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम की 168वीं वर्षगांठ के अवसर पर पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के तत्वावधान नवादा बंधन मैरेज हॉल में तिलक करो इस मिट्टी से...'नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों द्वारा प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर बलिदानी नीलांबर-पीतांबर, नारायण साव व भूखा साव हलवाई की जन्मस्थली क्रमशः चेमो-सनेया, रमकंडा और बड़गड़ से लाई गई पवित्र मिट्टी का कलश का पूजन किया गया। तत्पश्चात अखंड भारत के मानचित्र पर 18 बजकर 57 मिनट पर 168 दीप एक साथ प्रज्ज्वलित किए गए। उसके बाद पवित्र मिट्टी से सभी का तिलक किया गया। विषय प्रवेश कराते हुए मंच के निदेशक नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' ने कहा कि पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच स्थापना काल से स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों को समर्पित विभिन्न प्रकार क...