चम्पावत, जून 28 -- लोहाघाट। ग्राम पंचायत पाटन पाटनी के अंतर्गत मां झुमाधुरी मोटर मार्ग पर बलिदानी दयाल विश्वकर्मा की स्मृति में बनाए जा रहे स्मारक द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोगों की मांग के बाद इस द्वार का निर्माण कार्य संभव हो सका। स्थानीय निवासी मोहन पाटनी ने बताया किया द्वार का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य अगले 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यह द्वार न केवल शहीद दयाल विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, बल्कि क्षेत्रवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। स्थानीय लोगों में इस स्मृति द्वार को लेकर उत्साह और सम्मान का भाव देखा जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ढेक के सहयोग से बन रहा यह द्वार आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और बलिदान की भावना से प्रेरित करेगा।

हिंदी हि...