बोकारो, सितम्बर 2 -- भोजूडीह दामोदरपुर निवासी नंदलाल सिंह के सीआपीएफ पुत्र मिलन कुमार सिंह की चिता की आग अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ कि भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जवान के मौत पर घटिया राजनीतिक शुरू कर दिया। उक्त बातें बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कही। मंडल ने बताया कि बाउरी की इस घटिया राजनीति के कारण उनका चंदनकियारी से पतन हो चुका है। अब वे घर के रहे न घाट के। जिस चंदनकियारी ने उसे अपने माथे में बैठाकर गांव गांव चंदा कर उन्हें विधानसभा भेजा अब वे अहंकार में सबकुछ भुलकर ओछी राजनीति में उतर चुके है। कहा मिलन की अंतिम विदाई में चंदनकियारी सहित आसपास के जिलों से भी हजारों लोग शामिल हुए थे। लेकिन अपनी घटिया सोच के साथ राजनीति करनेवाले अमर बाउरी गायब थे। मंडल ने कहा कि अब उनका यह कहना गलत है कि सरकार के किसी प्रत...