मथुरा, अगस्त 29 -- पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग के गोपाल खार स्थित राधा प्रसाद धाम में चल रहे स्वामी हरिदास के 545 वें आविर्भाव महोत्सव के चतुर्थ दिवस भक्ति एवं देशप्रेम में सभी डूबे रहे। राधा प्रसाद धाम में सुबह आराध्य को पंचामृत स्नान कराया गया। जिसके बाद शास्त्रीय गायक कैलाश पीयूष ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि बृज में राधा कृष्ण स्वरूप के अलावा कोई नहीं हैं। प्रत्येक ग्वाल में श्रीकृष्ण हैं और प्रत्येक ग्वालन में हमारी प्रिय श्री राधाजू हैं। आज उत्सव के चतुर्थ दिवस प्रख्यात भजन गायक कैलाश पीयूषा ने स्वामी हरिदास के समक्ष भजन गाकर अपनी हाजिरी लगाई है। उनके द्वारा आश्रम परिसर में अनेकों प्रसिद्ध गीतों का गायन कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। वहीं साथ ही स्वामी हरिदासिय संप्रदाय के आचार्य मह...