जहानाबाद, जनवरी 31 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड के बलिदाद में जमीनी विवाद में मां बेटे की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि बलिदाद निवासी सुहागो देवी ने एक आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि हम अपने जमीन पर जब मकान बनाने का कार्य करने लगे तो हमारे ही ग्राम के मोहन राजवार, बद्री राजवार, सोहन रजवार गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इस दरमयान बीच बचाव में आए मेरा बेटा जितेंद्र राजवार को भी लोगों ने पीटा। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...