हाजीपुर, जून 19 -- बलिगांव पुलिस ने 256 कार्टन अंग्रेजी शराब के धंधेबाज को किया गिरफ्तार पातेपुर, संवाद सूत्र। बलिगांव थाना क्षेत्र के दशकुरवा से पुलिस ने 256 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मौके से अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक, सूमो और पिकअप के साथ एक हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। मिली जानकारी अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र रूपनपट्टी दशकुरवा से पुलिस ने अंग्रेजी शराब खपाने के फिराक में एक ट्रक, सूमो और पिकअप के साथ चार धंधेबाज को एक हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब धंधेबाज अमरजीत कुमार, राज बली, तिलकराज व मनीष कुमार चारों थाना क्षेत्र के दशकुरवा गांव निवासी के रूप में किया गया है। गिरफ्तार युवक के पास से चार जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल भी बरामद किया गया ...