समस्तीपुर, जुलाई 16 -- समस्तीपुर। सीएम नीतीश ने कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, अस्पताल से लेकर हर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं बेहतर ढंग से लोगों तक पहुंचे, इसके लिए हमलोग निरंतर लगे रहते हैं। बलान और जमुआरी नदी के गाद की उड़ाही हो जाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सरायरंजन में मुसापुर में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिलान्यास किए गए विकास योजनाओं का काम निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ठीक ढंग से पूर्ण हो। इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के प्रथम चरण में 13 जनवरी 2025 को जिला में भ्रमण के दौरान शिलान्यास किए गए विकास योजनाओं की घोषणा की थी। इनमें बलान एवं जमुआरी नदी के गाद उड़ाही कार्य के अंतर्गत 78.70 किमी तक बलान नदी के मुसापुर गांव के नजदीक से लेकर बेगूसराय जिलान्तर्गत नउला ग्राम ...