समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- दलसिंहसराय। केवटा पंचायत सरकार भवन के पास स्थित बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाने के दौरान एक युवक के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है। डूबने वाले युवक का नाम राहुल कुमार (20) बताया गया है। राहुल केवटा वार्ड संख्या 4 निवासी अशोक राय का पुत्र है। जिसकी खोजबीन पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर से की तथा बाद में एसडीआरएफ की टीम ने भी नदी के पानी में तलाश की। लेकिन रविवार की देर शाम तक टीम को राहुल की तलाश में सफलता नहीं मिल सकी थी। बताया गया कि अपने दोस्तों के साथ राहुल बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाने गया था। इस दौरान वह नदी के गहरे पानी में चला गया। परंतु उसे तैरना नहीं आता था जिससे वह डूब गया था। एक वर्ष पूर्व ही राहुल की शादी होने की बात परिजनों ने बतायी है। वह अपने तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। नदी में डूब जाने ...