जहानाबाद, जून 4 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता मुजफ्फरपुर जिले में दलित छात्रा के साथ बलात्कार और इलाज में देरी के कारण उसकी मौत के खिलाफ भाकपा माले और अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च में शामिल पार्टी नेता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। वही स्पीडी ट्रायल चल कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी की। स्टेशन परिसर में विरोध सभा आयोजित कर माले नेताओं ने कहा कि भाजपा जदयू सरकार महिला सशक्तिकरण एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर लंबी-लंबी घोषणाएं एवं वादा करती है लेकिन लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार व हत्या की घटनाएं हो रही है। किसी भी महिला के लिए सबसे बड़ी मांग अगर है तो वह है आबरू की रक्षा। लगातार अबोध बच्चियों से लेकर असुरक्षित रह रही दलित व मजदूर महिलाओं के...