उरई, जून 15 -- उरई, संवाददाता। कौशांबी में पिछले दिनों युवती के साथ हुए बलात्कार प्रकरण में परिवार को न्याय दिला जाए साथ ही प्रशासन की तरफ से पक्षपात पूर्ण तरीके से कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रकाश कर उनके खिलाफ कडी करवाई जाए। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने राजपाल के नाम दिया मांग पत्र। शनिवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के जिला संयोजक आरबी कुशवाहा ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए बताया कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कौशांबी के गांव में युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए साथ ही दुष्कर्म के आरोपी की जमानत रद्द कर उसको दोबारा से जेल भेजा जाए। इस प्रकरण में पक्षपात पूर्ण तरीके से कार्य करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ...