शामली, दिसम्बर 17 -- संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने कस्बे के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पूर्व में दर्ज बलात्कार के मुकदमे में वांछित के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि वे कस्बे में पुलिस टीम शहनवाज व कांस्टेबल आकाश जैनर के साथ गश्त करते समय चरथावल बस स्टैंड के पास घूमते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि आरोपी बलात्कार के गंभीर मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोबीन पुत्र फज्जू उर्फ फजलु रहमान निवासी रेहान गार्डन, थाना लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। पुलिस को मुखबिर की...