जहानाबाद, सितम्बर 27 -- नाबालिग के साथ दुष्कर्म के विरोध में ओकरी बाजार में प्रदर्शन घोसी, निज संवाददाता मोदनगंज प्रखंड के एक गांव में बच्ची के साथ हुए बलात्कार कांड के खिलाफ शनिवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने ओकरी बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बच्ची को न्याय दो ,बलात्कारी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दो जैसे नारों के साथ ओकरी बाजार में प्रदर्शन एवं विरोध सभा की गई। सभा अध्यक्षता जगदीश पासवान ने की। इस मौके पर जगदीश पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घटना में शामिल व्यक्ति को पुलिस अभिलंब उसे गिरफ्तार करें। वहीं पीड़ित नाबालिग के परिजन को आर्थिक सहायता मुहैया कराएं। इस मौके पर भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य वितन मांझी, योगेंद्र यादव , ब्लॉक कमेटी के सदस्य अभय पासवान, पूर्व मुखिया बोली बिंद,मनोज वर्मा ,जवाहर बिं...