देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के बुढ़ई थाना की पुलिस ने बलात्कार के आरोपी 47 वर्षीय जिसु हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे मामले के बारे में पूछताछ करने के बाद स्वास्थ्य जांच कराया गया । इसके पश्चात कोर्ट में पेशी कर न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया । इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक महिला के साथ बहला फुसला कर बलात्कार किया था। पुलिस ने यह भी जानकारी दिया है कि आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर कई महिनों से बलात्कार कर रहा था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...