मधुबनी, जुलाई 21 -- बिस्फी । सावन के दूसरी सोमवारी के अवसर पर रविवार को हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए बलहाघाट पहुंचे। क्षेत्र के दरभंगा, सीतामढी, मुजफ्फरपुर समेत मिथिलांचल के अनेक भागों से श्रद्धालु बोलबम का नारा लगाते हुए कांवर लेकर धौंस नदी से जल भरने बलहाघाट पधारे। मौके पर पहली सोमवारी की तरह सुरक्षा के कड़े उपाय किये गये हैं। बलहा से भैरबा तक लाइट, बलहाघाट, कोकिलचौक, रमुनिया में अस्थायी एवं स्थायी शौचालय की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा किया गया है। रमुनिया मोड़ एवं भैरबा में विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं। एसडीओ सारंग पाणि पांडेय,डीएसपी अमित कुमार शरीर पदाधिकारी के साथ स्वयं मौके जलाभिषेक की निगरानी में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...