गिरडीह, सितम्बर 24 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर बलहारा करमाटांड़ उपस्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे एक बोलेरो और पत्थर लदे हाइवा की जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो में वन विभाग के चालक सहित आठ लोग सवार थे। हाइवा की चपेट में आने के बाद बोलेरो घसीटते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बोलेरो चालक बैजनाथ यादव और वनरक्षी बिपिन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया। जबकि गाड़ी में सवार छह अन्य लोग समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। वन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई: स्थानीय फॉरेस्टर अमित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरदिया घाटी से अवैध पत्थ...