सिमडेगा, अक्टूबर 10 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के बलेसरा गांव के इंद डांड़ में 11 अक्तूबर की रात ईंद मेला का आयोजन किया गया है। मेला के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक ठेठ नागपुरी गीत संगीत आधुनिक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में गायक के रूप में चंदन दास, रतन बड़ाईक एवं महेश तिर्की और गायिका के रूप में केशो देवी, सुहाना देवी, सुकांति कुमारी एवं प्रति बारला उपस्थित रहेगी। संरक्षक अशोक बड़ाईक ने कहा कि ऐसे आयोजन से विभिन्न समुदायों एवं गांवों के लोगों के बीच मेल-मिलाप और आपसी संबंधों में मजबूती आती है। उन्होंने सभी लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...