रामगढ़, फरवरी 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। नेहरू युवा केन्द्र हजारीबाग ने डाड़ी प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बलसगरा में किया। बतौर मुख्य अतिथि बलसगरा पंचायत के उपमुखिया किरण देवी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। दौड़ में आशीष कुमार प्रथम, सन्नी कुमार द्वितीय, आकाश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि फुटबॉल में लायंस क्लब बलसगरा की टीम ने 1-0 से विजय प्राप्त की। वहीं कबड्डी में सुभाष युवा क्लब पटरंगी की टीम विजय प्राप्त की। इसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विजय प्राप्त करने वाले टीम को और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बलसगरा मुखिया सुदर्शन भुइयां, पंसस सुरेश राम और उपमुखिया किरण देवी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...