रामगढ़, नवम्बर 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के बलसगरा पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुप्रिया, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, पंसस सुरेश राम आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रखंड विकास पदधिकारी ने पंचायत के लोगों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अपील किया। बीडीओ ने कहा कि कार्यक्रम के तहत पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने का उदेश्य है। शिविर में ग्रामीणों ने 811 आवेदन दिये. जिसमें 218 का तत्काल निष्पादन किया गया। वहीं पंचायत में कुल आवेदन में से 300 आवेदन मंईयां सम्मान योजना के लिए जमा किए गए। शिविर में सभी विभागों ने स्टॉल लगाए और ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी।...