हापुड़, अक्टूबर 27 -- कपूरपुर पुलिस ने जनवरी 2025 में हुए बलवीर हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। इस गिरोह की वजह से आसपास के ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल रहता है और इस गिरोह के खिलाफ कोई भी व्यक्ति शिकायत नहीं कर पाता था। कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि गांव पारपा निवासी बलवीर सिंह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। उन्होंने गांव के रहने वाले रोहताश को कुछ समय पहले 25 लाख रुपये उधार दिए थे। इन उधार रुपये का तगादा करने के लिए ही रोहताश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 19 जनवरी 2025 को बलवीर की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को गुलावठी-धौलाना मार्ग पर कन्दौला के जंगल में फेंक दिया तथा उसकी म...